नमस्कार मित्रो मैं एस्ट्रोलोजर मानसी मालिक आपका अपने यूट्यूब चैनल एस्ट्रो रतन केंद्र में स्वागत करती हूं|
आज हम बात करेंगे मार्च 2021 तुला राशि के जातको के बारे में।
मित्रो मैं आपकी एस्ट्रोलोजर मानसी मलिक आपसे विनती करती हूँ की वीडियो को अंत तक ज़रूर देखें|
क्योकि वीडियो के अंत में हम बात करेंगे कुछ अचूक रेमेडीज के बारे में जो आपको किसी और यूट्यूब चैनल पर नहीं मिलेंगी| अगर आप उन रेमेडीज को फॉलो करते है तो आपको मिलेंगे अचंभित करनेवाले रिजल्ट्स | हमारा चैनल एस्ट्रो रतन केंद्र लाइक ,सब्सक्राइब ,शेयर करना ना भूलें|
हमारी वीडियोस को सबसे पहले देखने के लिए बैल आइकॉन को प्रेस ज़रूर करें।
सबसे पहले जानते हैं, इस माह तुला राशि का सामान्य फल क्या है? मार्च 2021 राशिफल इस माह अपने घर के सदस्यों का ध्यान रखे मुख्यतया यदि घर में बड़े-बुजुर्ग है तो उनका। किसी सदस्य की तबियत बहुत खराब रह सकती है या जिन्हें पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। ऐसे में पहले से ही डॉक्टर के संपर्क में रहे और सभी टेस्ट करवा कर रखे।
व्यापार से संबंधित यात्रा पर जाना पड़ेगा और आप कुछ नया प्रोजेक्ट शुरू करने का भी सोच सकते है। दुकान में कोई नया काम भी करवाना पड़ सकता है लेकिन यह भविष्य की दृष्टि से शुभ फल देने वाला होगा। राजनीति के क्षेत्र में काम करते है तो इस माह विरोधियों से बचकर रहे क्योंकि वे आपकी गलतियों को पकड़ कर उन्हें बड़ा बनाने का प्रयास कर सकते है।बॉस भी आपको लेकर आशंकित रहेंगे और काम से खुश नही होंगे।
Email Us: astroratankendra@gmail.com
Official Website: http://www.astroratankendra.com/
Follow us on –
Facebook - https://www.facebook.com/astroratanke...
Linkedin - https://www.linkedin.com/in/astrorata...
Instagram - https://www.instagram.com/astroratank...
Pinterest - https://www.pinterest.ca/astroratanke...
Twitter - https://twitter.com/AstroRatanKendr